राजनांदगांव

0

डोंगरगढ़ लॉज चेकिंग पर मिली थी संदिग्ध गतिविधियों की सुचना
होटल/लॉज चेकिंग पर पायी गयी अनियमितता

डोंगरगढ़ लॉज चेकिंग पर मिली थी संदिग्ध गतिविधियों की सुचना
होटल/लॉज चेकिंग पर पायी गयी अनियमितता

लॉज में आने जाने वाले का आधार कार्ड व जानकारी सही तरीके से नही की जा रही थी रजिस्टर संधारण

संदिग्ध गतिविधियां पाये जाने पर लगातार की जायेगी कार्यवाही

लॉच संचालक के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस0 के तहत् की गयी प्रतिवंधात्मक कार्यवाही।

आज दिनांक- 15.01.2025 को थाना डोंगरगढ पुलिस द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में स्थित होटल/ढाबा एवं लॉज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें डोंगरगढ़ कालकापारा स्थित मेण्डे लॉज का चेकिंग किया गया जिसमें लॉज में आने व ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता पहचान पत्र सहित, आने-जाने एवं ठहरने के कारण सहित जानकारी रजिस्टर मंे इन्द्राज नही होना, रजिस्टर में संदिग्ध इंद्राज होना, आगन्तुकों की जानकारी संधारण में अनियमितता पायी गयी। एवं संचालक योगीचंद मेण्ढे पिता स्व0 कांशीनाथ मेण्ढे उम्र 54 साल निवासी कालकापारा वार्ड नं. 10 डोंगरगढ़ द्वारा दर्शनार्थीयों व चेकिंग के दौरान अभद्र व्यवहार किये जाने पर मेण्ढे लॉज के संचालक के विरूद्ध धारा 170/126, 135 बीएनएसएस0 के तहत् कार्यवाही कर माननीय एसडीएम0 न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया गया है।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed