थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया एवं उसके साथी को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले में चलाए जा रहे सभी प्रकार के नशे के खिलाफ विशेष “अभियान सृजन” के तहत थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा शराब कोचियो की धरकड कार्यवाही जारी है
● थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया एवं उसके साथी को किया गया गिरफ्तार*
● आरोपीयान से 10000₹ कीमत मूल्य का 50 लीटर महुआ शराब एवं शराब परिवहन में इस्तमाल मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GJ 5127 कीमती 30,000₹ को जप्त किया गया
जिला ब्यूरो मोहम्मद अजहर हनफी की रिपोर्ट
थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाहीलगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 12.05.2024 को थाना राजादेवरी की पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए परिवहन करने वाले एवं उसके साथी शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपीयान से ₹10000 कीमत मूल्य का कुल 50 लीटर महुआ शराब एवं एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GJ 5127 किमती 30,000₹ कुल जुमला कीमती 40,000₹ जप्त किया गया है। आरोपियान के विरुद्ध थाना राजादेवरी में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपीयो को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आरोपी– (01)टीकेश्वर पटेल पिता देव प्रसाद पटेल उम्र 34 साल साकिन रुनझुनी
(02)कीर्तन यादव पिता स्व.परदेशी यादव उम्र 60 साल साकिन रिकोकला थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ. ग.)
विशेष योगदान:- प्रधान आरक्षक तेजराम ध्रुव, आरक्षक अरुण प्रताप सिंह बघेल, बलराम निराला एवं समस्त थाना स्टाफ थाना राजादेवरी
जिला ब्यूरो मोहम्मद अजहर हनफी की रिपोर्ट
थाना