रीवा में जोन स्तरीय बालिका कबड्डी चयन प्रतियोगिता में रायपुर ओवरऑल चैंपियन

0

खरोरा;–स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल स्तर पर जोन स्तरीय बालिका कबड्डी चयन प्रतियोगिता महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर रीवा आरंग ब्लॉक में तीन आयु वर्ग समूह 14 वर्ष, 17 वर्ष ,एवं 19 वर्ष बालिका का चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें जिला रायपुर, महासमुंद ,गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार, से लगभग 180 खिलाड़ी छात्राएं , खेल प्रशिक्षक, कोच एवं दल प्रबंधक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का उत्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सुरेंद्र नसीने अध्यक्ष वृहत्ताकार सहकारी समिति रीवा,अध्यक्षता नंदकुमार साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति रीवा विशिष्ट अतिथि दूजेराम साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ न्याय प्रकोष्ठ उपस्थित हुए। वही
समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रप्रकाश साहू सरपंच रीवा एवं विशेष अतिथि डूगेंद्र साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत,आरंग ने किया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व पंथी नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का बुके पुष्पहार से स्वागत किया गया । जोन स्तर पर 14 वर्ष आयु समूह में प्रधम रायपुर द्वितीय गरियाबंद 17 वर्ष में रायपुर प्रथम द्वितीय महासमुंद,19वर्ष में रायपुर प्रथम बलौदाबाज़ार द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जोन स्तर पर ओवराल प्रधम रायपुर रही वही क्रमशः महासमुंद,धमतरी,बलौदाबाजर, गरियाबंद रहा।गुरु खुशवंत साहेब जी के करकमलों से सभी छात्राओं को मेडल पहनाकर तथा विजेता ,उपविजेता खिलाड़ी छात्राओ एवं दल प्रबंधको को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन में गुरु खुशवंत साहेब जी ने अपनी पुरानी खेल दिनों को याद करते हुए खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ अपनी पढ़ाई में भी अव्वल आने की बाते कहते हुए खेल केवल शारीरिक मानसिक स्तर तक ना होकर जीवन की भविष्य निर्माण करने में मदद बताया वही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की “मन के हारे हार है मन के जीते जीत”।विद्यार्थियों को खेल के लिए समय देने की बाते कहते हुए कहां खेल जीवन की कई परेशानियों का सामना करना सिखाता है खेल से सहयोग,मित्रता,एवं प्रेम की भावना जागृत होती है ।कार्यक्रम को सुरेद्र नसीनें,नंदकुमार साहू,दूजेराम साहू,चंद्रप्रकाश साहू, डूगेंद्र साहू ने संबोधित किया। सभी अतिथियों दलप्रबंधको ने क्रीडांगन व्यवस्थाओं का सराहना किया।संचालन अमित चंद्राकर तथा आभार आर .जी. चंद्राकर प्राचार्य ने किया। इस अवसर पर देवनाथ साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष रीवा ,आई पी वर्मा सहायक जिला क्रीडाधिकारी, रायपुर,पूर्व ब्लॉक क्रिडाधिकारी नीलमणि चंद्राकर, ब्लॉक क्रीदाधिकारी राकेश प्रधान ,भोजराम मनहरे कमलेश यादव भारती रजक के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी छात्राएं कोच दलप्रबंधक, व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।

रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *