राहुल शिवसेना के संगठक पद पर नियुक्त

रायपुर : शिवसेना (यूबीटी) ने छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार के तहत राहुल परिहार को प्रदेश संगठक के पद पर नियुक्त किया है। प्रदेश प्रमुख डा. आनंद मल्होत्रा के निर्देश पर प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने यह नियुक्ति की। परिहार को युवाओं को पार्टी के सिद्धांतों और कार्यों से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को युवाओं के बीच सक्रिय रूप से काम करने और संगठन को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया है। यह नियुक्ति शिवसेना (यूबीटी) की प्रदेश में युवा वर्ग तक पहुंच बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।