होटल एमराल्ड में आयोजित रफी की यादों का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न, शानदार गायकी से पूरा माहौल हुआ संगीतमय…

0

होटल एमराल्ड में आयोजित रफी की यादों का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न, शानदार गायकी से पूरा माहौल हुआ संगीतमय…

सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर। सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रफी की यादों का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ| कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नीरज जैन मशहूर कॉमेडियन ( जूनियर एहसान कुरैशी) और वरिष्ठ गायक नरेंद्र सिंह चंदेल(छालीवुड अभिनेता) शामिल हुए अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर राकेश रोशन शाह ने पुष्पहार से किया। अतिथि के तौर पर पंकज सिंह ( अरपा पर के रेजिडेंशियल अपार्टमेंट प्रेसिडेंट) भी शामिल रहे , कार्यक्रम रविवार को सुबह 11.00 बजे शाम 5.00 तक हाटल एमराल्ड पुराना बस स्टैंड पास संपन्न हुआ रफी जी को याद करते हुए 32 गायको ने अपनी शानदार गायकी से पूरा माहौल संगीतमय कर दिया,

रफी के पुराने गानों की प्रस्तुति से रफी जी की यादें ताजा हो गई कार्यक्रम में उपस्थित प्रशंसकों ने एक से एक गानों का लुफ्त उठाया और सभी गायको की जमकर प्रशंसा की। वही सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह द्वारा इस कार्यक्रम में सभी कलाकार अतिथियों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था रखी गई थी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा हर वर्ष होने वाले रफी की यादें कार्यक्रम की सराहना की गई । इसके पश्चात कार्यक्रम के संचालक और डायरेक्टर राकेश रोशन शाह ने सभी को धन्यवाद दिया। सभी कलाकारों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम को शानदार बनाने में गीतकारों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार
. श्रीमती सुनीता साहू, 2. श्री रितु राई, 3. श्रीमती माधुरी तिवारी 4. श्रीमती कांति मौर्य राजनंदगांव 5. श्रीमती अंजू सूर्यवंशी 6.श्री आशिष अधिकारी 7. श्री राधेश्याम सिंह 8. श्री एस. कुमार पाटले 9. श्रीमती वृन्दा चिपडे 10. श्री कुन्दन सिंह 11. श्री नरेश सारथी, कोरबा 12. श्री आलोक भट्टाचार्य 13. श्री रंजीत सरकार 14. श्री संदीप चटर्जी 15. श्रीमती रानो पसेरिया 16. श्री शिवशंकर अग्रवाल (राजू) 17. जानकी बरेठ, कोरबा 18. श्री संजीव राय, कोरबा 19. श्री दीपक श्री रानबोल, नागपुर 20. श्रीमती संध्या देवी, जांजगीर 21. श्री गौरव मनुश्कर 22. श्री पवन सिंह, रायपुर 23. श्रीमती ऋति सदाफडे 24. श्री प्रमोद साहू, रायपुर 25. श्री प्रफुल्ल चिपडे 26. श्री देवेन्द्र जीवतोडे 27. श्रीमती कल्पना 28 मास्टर जीत सरकार 29. श्री रामकृष्ण आदित्य, कोरबा 30. श्री नरसिंह राव 31. मास्टर अरनव दिनेश पटेल, बंगलोर 32. श्री संजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *