पुरंदर मिश्रा जिले के दौरे में रहेंगे , धार्मिक सामाजिक कार्याक्रम में करेंगे शिरकत।

0

पुरंदर मिश्रा जिले के दौरे में रहेंगे , धार्मिक सामाजिक कार्याक्रम में करेंगे शिरकत।

पिथौरा – पूर्व क्रेडा अध्यक्ष व रायपुर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा आज जिले के दौरे में रहेंगे . पुरंदर मिश्रा 21 नवंबर को सुबह 9 बजे रायपुर से पैकिंन के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पंडित साध्वी मिश्रा के घर तेरहबी काम में रहेंगे . उसके बाद बालोदा में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे . उसके बाद संकरा में माता दर्शन व पूजा कर रायपुर रवाना होंगे . श्री मिश्रा के साथ निज सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार साथ रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed