बसना अनुविभाग मुख्यालय में कार्यालय नही होने पर जनता परेशान, विकास ठप्प

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना राजस्व विभाग का अनुविभागीय मुख्यालय है, पर यहां बाकी विभाग का अनुविभाग मुख्यालय नही होने के चलते सैकड़ो किलोमीटर में फैले हुए बसना अनुविभाग के शहरी ग्रामीण इलाकों के लोगो को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए जनता एवम् निर्वाचित प्रतिनिधि की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है पर अनुविभाग स्तर के कार्यालय नही होने से बसना विकास की दौड़ में पीछे हो गया है। गौरतलब हो कि, शासन के निर्देशानुसार यहां लोक निर्माण विभाग,लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग , पुलिस विभाग ,मुख्यमंत्री सड़क, प्रधानमंत्री सड़क विभाग का अनुविभाग मुख्यालय खुलने का आदेश होने के पश्चात भी प्रशासन कुंभकरणीय निद्रा में है। जिसके लिए सतारूड़ बीजेपी,एवं कांग्रेस, पार्टी के नेताओ ,कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के द्वारा समय समय पर उठाये जा रहे मांग पर अधिकारिक उदासीनता से विकास कार्य हो रहा ठप्प।
आज पुनः जरूरत है कि, बसनांतर्गत के जनप्रतिनिधि इस जायज विकास के कार्य पर आवाज उठाना जरूरी हो गया है। उपरोक्त कार्यालय के साथ यहां ट्रेजरी ,कन्या महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय,नही होने से लोगो को सरायपाली, पिथोरा, महासमुंद , रायपुर के चक्कर काटना पड़ रहा है।उपरोक्त विकासपरक मुद्दों को लेकर बसना के वर्तमान विधायक डाॅ.सम्पत अग्रवाल से क्षेत्र के लोगों को आशा की नई किरण दिख रही है कि,बसना क्षेत्र को विकास की गाथा से जोड़ेंगे।
इस हेतु यहाँ के वरिष्ठ नागरिक रघुवीर श्रीवास्तव, आनंद मदनानी ,प्रभाकर मिश्रा, अनिक दानी ,नंदलाल मिश्रा, सेवकदास दीवान ,कुबेर नायक ,लोचन पटेल ,रामलाल पटेल ,अशोक साहू , त्रिलोचन प्रधान , विजय प्रधान , यदुमनी प्रधान, रियाज मोहम्मद, जितेंद्र कश्यप, रामजी चौहान, विद्याशंकर दास, मोहन बंजारा, गौतम बंजारा, हरिलाल पटेल , सागरचंद नायक , छबीलाल पटेल , छबिलाल चौहान, दिलीप गुप्ता,ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उपरोक्त सभी मार्गो को केंद्र सरकार,राज्य सरकार जल्द पूरी करे अन्यथा इसके लिए जनता आंदोलन कर सकती है ।