खरोरा में 27 से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा

0

खरोरा में 27 से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा
खरोरा;–
स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्य दायित्व है । स्थानीय नागरिक समस्याएं यथा- नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोट-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों / गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गडढ़े पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी / बल्ब / ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याएं भी है । सारे कार्य आम नागरिकों की दिन-प्रतिदिन की समस्याओं और कार्यो से संबंधित है । इन समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किये जाने पर नगर पालिका के प्रति आमजन के सदभाव बढ़ेगा, वही स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी शीघ्र हो सकेगा ।

इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 27.07.2024 से दिनांक 10.08.2024 के मध्य प्रत्येक नगर पालिक निगम/नगर पालिका परिषद् / नगर पंचायत क्षेत्र में ‘जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” के रूप में वार्डवार शिविर का आयोजन किया जाए, जहां उपरोक्त स्थानीय समस्याओं का निदान किया जा सके । ऐसे शिविरों में माननीय महापौर / नगर पालिका / नगर पंचायतों के अध्यक्ष, पार्षदों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति से आमजन की भागीदारी में भी वृद्धि होगी ।
नगर पंचायत खरोरा में 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़े का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रथम दिन वार्ड क्रमांक 01, 02 एवम 03 हेतु शिविर बाबा घासीदास मंदिर के पास लगाया जावेगा, 30 को वार्ड क्रमांक 04, 05 एवम 06 हेतु 31 को वार्ड क्रमांक 07, 08 एवम 09 हेतु मनोरंजन भवन के पास, 01 अगस्त को वार्ड क्रमांक 10, 11 एवम 12 हेतु वार्ड क्रमांक 12 आंगनबाड़ी में, 02 तारीख को वार्ड क्रमांक 13, 14 एवम 15 हेतु सांस्कृतिक भवन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed