गणेशपुर मे ‘सृजन अभियान ‘के तहत जनजारूकता कार्यक्रम आयोजित
लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
गणेशपुर मे ‘सृजन अभियान ‘के तहत जनजारूकता कार्यक्रम आयोजित
वरिष्ठ पुलिस अधिकारिओ के आदेशानुसार ग्राम गणेशपुर मे ग्राम की समस्याओ के लिए पुलिस ने पंचायत भवन मे महिलाओ व पुरुषो की अपार भीड़ के बीच पहुंचकर जन -चौपाल लगाया.
नशे के विरुद्ध जनता क़ो जागरूक करते हुए गांव मे अवैध कृत्य के लिए महिला समूहों ने संकल्प लेते हुए पूर्व की तरह सक्रिय होने के लिए सहमति दी
पोलीस ने ऐसे सक्रिय महिला समुह क़ो पूरी तरह सरक्षण देने का आश्वाशन दिया
सरपंच अमित दास,उपसरपंच शुबहासिनी मसीह व अन्य सभी पंचो ने भी सहयोग का आश्वाशन दिया.
साइबर जागरूकता के साथ महिलाओ, बच्चों के अधिकारों के बारे मे भी जनहित मे चर्चा किया गया, सभी ने एक स्वर मे सहयोग का आश्वाशन दिया.
गुड टच, बेड टच क़ो भी रेखांकित किया गया.
थाना प्रभारी सिमगा ने सभी से चर्चा करके सभी समस्याओ क़ो विस्तार से सुनकर मौक़े पर हीं निराकरण भी किया गया.
ग्राम मे बाहरी लोग अवैध कार्यों के लिए आने पर पोलीस क़ो सूचना व सहयोग देने का भी आश्वाशन सभी ग्रामीणों ने दिया.