नव वर्ष में पुलिस अधिकारी को पदोन्नति, समारोह आयोजित



मोहम्मद अजहर हनफी ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार–भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा, 02 जनवरी 2026 :- जिला पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को एक विशेष पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि नाग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। यह समारोह नव वर्ष के दूसरे दिन आयोजित कर उन्हें नववर्ष का अनोखा उपहार मिला।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने औपचारिक रूप से श्रीमती नाग के कंधे पर अशोक चिन्ह लगाकर उनकी पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की और उन्हें बधाई दी। श्रीमती निधि नाग वर्तमान में एसडीओपी बलौदाबाजार के पद पर तैनात हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेम सागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय, श्री तुलसी लेकाम, श्री राजेश श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पदोन्नति के बाद श्रीमती नाग ने अपने सहयोगियों और मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त किया।
