मेरा बेटा मेरा मान मेरी बेटी मेरा अभिमान विजन लेकर शाला परिवार बरपानी में कार्यक्रम आयोजित

0

मेरा बेटा मेरा मान मेरी बेटी मेरा अभिमान विजन लेकर शाला परिवार बरपानी में कार्यक्रम आयोजित

वर्तमान समय में विद्यार्थियों में संस्कार विकसित करने शासकीय उच्च. माध्य. वि.- बरपानी, m/s बरपानी, ps बरपानी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को बाल दिवस कार्यक्रम “मेरा बेटा मेरा मान मेरी बेटी मेरा अभिमान” थीम के तहत मनाया गया।
जिसमें संस्था प्रमुख रघुनन्दन पटेल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती, चाचा नेहरू व भारत माता के फोटो चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया|
कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों को सभी शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों द्वारा ग़ुलाल लगाकर, फूलो की माला पहनाकर व आरती सजाकर स्वागत किया गया| कार्यक्रम स्थल को रंगोली व गुब्बारों से मनमोहक सजाया गया था |
बी एल सिदार द्वारा बालदिवस पर उद्बोधन दिया गया दीपक साहू व अश्वनी सांड शिक्षक द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया |
निर्मलसिह ठाकुर ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें कर बच्चों को प्रोत्साहित किया, संस्था प्राचार्य रघुनन्दन पटेल ने कहा की बेटा चाहे तो माँ बाप के लिये घर को स्वर्ग बना सकता है व बेटियां तो दो कुल की पहचान होती है व दो परिवार की शान होती है बेटियां बिना तो घर घर नहीं होता | आगे उन्होंने कहा सभी विद्यार्थी अपने जीवन में कुछ ऐसा कर जाये अपने माता पिता के लिए बेटा शान व बेटियां अभिमान बन जाये।
उक्त कार्यक्रम में क्रीड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यार्थियों के बीच में किया गया व उत्कृष्ट आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम को कराने के लिए सभी शिक्षकों ने मिलकर सहयोग राशि संकलित की व सभी विद्यार्थियों के लिए भोजन की ब्यवस्था, खाना बनाने से लेकर बाटने तक की दायित्व बखूबी निर्वहन की विद्यार्थियों में उमंग व उत्साह देखते ही बनती थी |
उक्त कार्यक्रम में में शाला विकास समिति अध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर, सरपंच रेशम लाल मैत्री, हेमलाल, दयाराम साव, जगदीप ठाकुर, जयशंकर, नरेश पटेल, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। शिक्षक के एस ठाकुर उप प्राचार्य, व्ही तांदुलाने, ,जे के नायक, के के वर्मा,एल एस भोई,संदीप कुमार साहू,लोचन पटेल,पवन पटेल, इंद्रा पटेल ,टी सी भोई,विनीता नायक ,सुषमा पटेल, व्ही के नाग, मिडिल स्कूल स्टाफ दीपक नायक,,के बी नायक, प्रायमरी स्कूल स्टाफ ,यू एस ठाकुर मैडम, मनीराम मैत्री सुषमा ठाकुर, सुखराम पारेश्वर, द्वारिका चौहान का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन बी एल सिदार ने किया सभी लोगो का प्राचार्य आर. एन. पटेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *