राजनांदगांव थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही ।
राजनांदगांव थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही ।
दो फरार स्थायी गिरफ्तारी वारंटी को भिलाई दुर्ग से गिरफ्तार/तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
एक वारंटी 08 वर्षो से फरार था एवं दूसरा वारंटी 03 वर्षों से फरार था।
आगे भी वारंटियो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम वारंटी- 01. रोशन यादव पिता श्री कैलाश यादव उम्र 33 वर्ष साकिन भिलाई
पाॅवर हाउस शारदा पारा किशन चैक दुर्गा मंदिर के पास थाना
छावनी भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग0)
02. मोनेश साहू पिता मनहरण साहू उम्र 29 वर्ष साकिन इस्पात नगर
रिसाली भिलाई थाना नेवई जिला दुर्ग (छ0ग0)
पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.04.2024 को माननीय जेएमएफसी राजनांदगाॅव के प्र0क्र0 2116/2010 अप0क्र0 463/2010 धारा 279, 337, 338 भादवि0, के स्थायी गिरफ्तारी वारंटी रोशन यादव पिता श्री कैलाश यादव उम्र 33 वर्ष साकिन भिलाई पाॅवर हाउस शारदा पारा किशन चैक दुर्गा मंदिर के पास थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग0) एवं माननीय जेएमएफसी राजनांदगांव के प्रकरण क्रमांक 4298/15 अप0क्र0 623/15 धारा 379, 34 भादवि0 के स्थायी गिरफ्तारी वारंटी मोनेश साहू पिता मनहरण साहू उम्र 29 वर्ष साकिन इस्पात नगर रिसाली भिलाई थाना नेवई जिला दुर्ग (छ0ग0) को स्थायी गिरफ्तारी तामिल/गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। वारंटी रोशन यादव विगत 08 वर्षो से फरार था एवं मोनेश साहू विगत 03 वर्षो से फरार था जिन्हे गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किये है। आगे भी स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू, सउनि0 इसराफिल खान, प्र0आर0 जी0 सीरिल कुमार, आरक्षक प्रदीप जायसवाल, भेष कुमार ध्रुव, नामदेव नागवंशी एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट