रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा -: नवागढ़ विकासखंड शासकीय पूर्व माध्य शाला बेंवरा, संकुलकेन्द्र खेड़ा ,यूथ एवं इको क्लब का गठन लोकतांत्रिक तरीके से मतदान द्वारा किया गया। बच्चों को चुनावी प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया।साथ ही यूथ एवं इको क्लब की गठन व उद्देश्य विस्तार पूर्वक प्रधानपाठक सेवक राम वर्मा द्वारा बताया गया।

 

सर्वप्रथम नामांकन दाखिल किया गया। जिनमे प्रधानमंत्री पद हेतु – भुनेश्वरी वर्मा, गुंजन,रोशनी, रितेश कुमार शिक्षामंत्री हेतु – अशोमा यादव,प्रिया वर्मा , समीर. वित्तमंत्री हेतु – राजेश्वरी खेलमंत्री हेतु – करुणा वर्मा,रागनी वर्मा , संजू वर्मा , अंकिता यादव , पायल वर्मा ,नंदकुमारी वर्मा कानून एवं रक्षामंत्री हेतु – राज रजक , सुमन , हिमांशी कुर्रे ,अंजली स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री – वर्षा यादव , रंजीत कुमार वर्मा कृषि एवं उद्योग मंत्री हेतु – अरमान वर्मा , नेहा गोस्वामी ,दिलेश्वरी वर्मा ने नामांकन जमा किया ।

दोपहर बाद नाम वापसी का समय दिया गया।. जिसमें खेलमंत्री हेतु दिए आवेदनों से रागनी वर्मा , संजू वर्मा , नंदकुमारी वर्मा ने अपना नाम वापस लिया । नाम वापसी पश्चात वित्तमंत्री हेतु राजेश्वरी वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। और शेष पदों पर निर्वाचन की जानकारी बच्चों को दी गई। अगले दिन बच्चों को अपने पक्ष में प्रचार प्रसार करने का मौका दिया गया।
मतदान शाला में 153 बच्चों में से 120 बच्चों ने अपने- अपने मतों का दान किया।

मतदान प्रक्रिया की समाप्ति पश्चात मतगणना किया गया। प्रधानमंत्री पद पर भुनेश्वरी वर्मा को 50 मत , गुंजन को 36 मत , रोशनी को 8 मत , रितेश कुमार को 26 मत मिलें । शिक्षामंत्री पद में अशोमा यादव को 46 मत , प्रिय वर्मा को 16 मत , समीर वर्मा को 56 मत मिलें । वित्तमंत्री हेतु राजेश्वरी निर्विरोध चुने गए। खेलमंत्री हेतु करुणा वर्मा को 73 मत ,अंकिता यादव को 35 मत पायल वर्मा को 7 मत मिलें । कानून एवं रक्षा मंत्री राज रजक को 53 मत , सुमन को 5 मत , हिमांशी को 21 मत ,अंजली को 40 मत मिलें । स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री हेतु वर्षा यादव को 62 मत , रंजीत कुमार को 50 मत मिलें ।कृषि व उद्योग मंत्री हेतु अरमान वर्मा को 34 मत , नेहा गोस्वामी को 45 मत , दिलेश्वरी वर्मा को 32 मत मिलें ।

प्रधानमंत्री पद हेतु भुनेश्वरी वर्मा , शिक्षामंत्री हेतु समीर वर्मा , वित्तमंत्री राजेश्वरी वर्मा , खेलमंत्री हेतु करुणा वर्मा , कानून एवं रक्षामंत्री हेतु राज रजक , स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री हेतु वर्षा यादव , कृषि एवं उद्योग मंत्री हेतु नेहा गोस्वामी को निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्वाचित सदस्यों का गुलाल से तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही सभी बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया।
विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित किये जाने पर सुमन , रंजू ,अंकिता,अंजली ने अपने अपने विचार प्रगट किया।साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रेखालाल धृतलहरे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा क्लब के माध्यम से बच्चों में अपेक्षित बदलाव लाये जा सकते हैं।

साथ ही उनकी सोचने समझने की और उनके व्यवहार के तौर तरीकों में अपेक्षित बदलाव लाया जा सकता हैं ।ओमप्रकाश बघेल ने कहा कि यूथ व इको क्लब के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व कौशल , समूह कार्य , सीखने में सहयोग, जीवन कौशल का विकास होने की बात कही ।अंत मे प्रभारी प्रधानपाठक सेवक राम वर्मा ने इको क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों के संवाद कौशल , आत्मविश्वास , प्रतिभा पहचान , सर्वागीण विकास में सहयोग मिलने की बात कही ।साथ ही विद्यालय को आकर्षक बनाने के लिए सभी बच्चों को मिल जुलकर काम करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *