प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेे 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों और 1500 रेल फ्लाइओवर तथा अंडर पास निर्माण कार्यों का किया वर्चुअल उद्घाटन एवं शिलान्यास राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन कार्यक्रम में हुए शामिलभारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती रेल नेटवर्क प्रणाली है-राज्यपाल

0

सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी

रायपुर-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों एवं 1500 फ्लाइओवर और अंडर पास निर्माण कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास  वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इनमें 2700 करोड़ रूपये की लागत से छत्तीसगढ़ के 21 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और 83 रोड ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज का निर्माण भी शामिल हैं। इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद रायपुर श्री सुनील सोनी उपस्थित थे।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री हरिचंदन अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदलाव की नई इबारत लिख रहा है और भारतीय रेलवे भी अपने कायाकल्प के स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है। बीते वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर दिए गए विशेष जोर के ही कारण आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती रेल नेटवर्क प्रणाली है।

राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष के रेल बजट में हमारे राज्य को केंद्र सरकार द्वारा 6 हजार 896 करोड़ से अधिक का बजट आवंटित किया गया है। यह वर्ष 2009 से वर्ष 2014 के बीच दिए गए औसतन बजट के मुकाबले 22 गुना है। दुर्ग एवं रायपुर दोनों स्टेशनों को पुनर्विकसित कर विश्वस्तरीय बनाने की योजना है। राज्य में वन्दे भारत ट्रेन भी चल रही हैं। राज्य में रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का जो अभियान चल रहा है उसके अंतर्गत 32 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से चालू है ।
उन्होंने कहा की आने वाले 3 से5 साल में छत्तीसगढ़ में 36हजार 968 करोड़ रुपए उन्नयन कै लिए खर्च किये जाएंगे ।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री
श्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के लिए किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया ।रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से छोटे से छोटे स्टेशन भि मांडल स्टेशन बन रहे हैं ।
इस योजना में छत्तीसगढ़ के 21 स्टेशन को शामिल किया गया है ।जिनमें कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर,हथबंध,बिल्हा,बैकुंठपुर रोड,अंबिकापुर, उसलापुर,-पैंड्रा रोड,जांजगीर नैला-चांपा ,बाराद्वार दल्लिराजहरा,भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद,और भिलाई के स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, दक्षिण -पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन के जी.एम. श्री आलोक कुमार, रायपुर रेल मंडल के डीआरएम श्री संजीव कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण, छात्र छात्राओं और आम नागरिकों कि उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *