अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही ड्राय डे पर थी खपाने की तैयारी

0

थाना-छुरिया जिला-राजनांदगांव(छ0ग0)
दिनांक- 13.08.2024 *
*अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही ड्राय डे पर थी खपाने की तैयारी छुरिया = एक एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 08, AJ 6942 में रखा 100 नग देशी प्लेन मदिरा कीमती 8000/-रूपये कुल कीमती 68000/-रूपये एवं एक प्लेजर स्कुटी वाहन क्रमांक CG 08, AV 1381 में रखा 101 नग जम्मू डिलक्स, ग्राण्ड कोलंबिया एवं सेण्डीकेट व्हीस्की कीमती 13130/-रूपये कुल कीमती 73130/-रूपये कुल जुमला कीमती 141130/-रूपये
नाम आरोपीगण- 01. कुलेश्वर कुमार लाउत्रे पिता बाबुलाल लाउत्रे उम्र 21 साल साकिन बापूटोला पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव, 02. टिकेश पाल पिता कैलाश पाल उम्र 24 साल साकिन पाटेकोहरा पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव

छुरिया = पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री/परिवहन जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ श्री आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में दिनांक 13/08/2024 को थाना छुरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि देशी शराब भट्ठी के पास कुछ लोग आने जाने वालों से अतिरिक्त शराब खरीदवांकर जमा कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के देशी शराब भट्ठी के पास मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जो मौके पर कुलेश्वर कुमार लाउत्रे से एक एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 08, AJ 6942 में रखा 100 नग देशी प्लेन मदिरा कीमती 8000/-रूपये कुल कीमती 68000/-रूपये एवं टिकेश पाल से एक प्लेजर स्कुटी वाहन क्रमांक CG 08, AV 1381 में रखा 101 नग जम्मू डिलक्स ग्राण्ड कोलंबिया एवं सेण्डीकेट व्हीस्की कीमती 13130/-रूपये कुल कीमती 73130/-रूपये कुल जुमला कीमती 141130/-रूपये शराब जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, प्रधान आरक्षक 780 अंजीत नेताम एवं आरक्षक 827 जयराम निषाद साइबर सेल प्रभारी विनय पम्मार, परिवेश वर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed