जिले में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने हेतु तैयारी पूरी, बनाए गए 29 परीक्षा केंद्र
जिले में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने हेतु तैयारी पूरी, बनाए गए 29 परीक्षा केंद्र
प्रदीप राय की रिपोर्ट…
कक्षा 10 वीं में 4340 एवं 12वीं में 3127 विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में जिले के 4194 नियमित एवं 146 स्वाध्यायी सहित कुल 4340 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 2950 नियमित एवं 177 स्वाध्यायी सहित कुल 3127 विद्यार्थी और शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा में 104 प्रशिक्षणार्थी शामिल होगें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधायें, केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति, उड़नदस्ते दल का गठन सहित सभी तैयारियां कर ली गई है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के गौरेला विकासखण्ड में 9, पेण्ड्रा विकासखण्ड में 8 और मरवाही में विकासखण्ड 12 सहित कुल 29 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। प्रश्न पत्र एवं गोपनीय सामग्री समन्वय केन्द्र स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बहु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा से 23 फरवरी को समस्त केन्द्राध्यक्षों को वितरण किया जायेगा। केन्द्राध्यक्ष प्रश्न पत्र को अपने विकासखण्ड अंतर्गत पुलिस थाने में जमा करेंगे।