सदगुरू कबीर साहब का प्राग्टय उत्सव 29 मई को मानाने की तैयारी पुरी

अजय नेताम /तिल्दा नेवरा स्थानिय कबीर पंथ समाज के लोगों द्वारा तिल्दा नेवरा के दिन दयाल उपाध्याय चौक में पूर्व वर्ष की भांती इस वर्ष भी श्री सदगुरू कबीर साहब का प्राग्टय उत्त्सव दिनांक 29 मई 2025 दिन गुरुवार को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। श्री सदगुरू कबीर सत्संग सेवा समिती के पदाधिकारीयों में लालू राम साहू / भुषण मानिकपुरी / महंत कुंज दास / थान सिंह साहू / ने बताया की पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष उत्सव की रूप रेखा को कुछ हटके बढ़ाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम समायोजित किये गये है। जैसे की
द्विप प्रज्जवल , पूजा आरती , भजन किर्तन , सत्संग के साथ ही साथ प्रसाद व शरबत वितरण सुबह 11 बजे से शुरू होगा जो की शाम 5 बजे तक चलता रहेगा । जो प्रागट उत्सव की तैयारी पुर्ण हो चुकी है। यह कार्यक्रम दिनदयाल उपाध्यय चौक बस स्टैण्ड तिल्दा में होने जा रहा है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भक्त गण पहुंचकर श्री सदगुरू साहब का आशिवार्द लेवे और अपने जीवन को धन्य बनाये कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समिती अध्यक्ष लालू राम साहू ने की है।