प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की बहनों एवं महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी

0

 

मोहम्मद अज़हर हनफी,जिला संवाददाता बलौदाबाजार- भाटापारा

भाटापारा:- भाई-बहन के पवित्र व पावन त्योहार रक्षाबंधन पर विधायक निवास पर अनेक महिला संगठनों द्वारा विधायक इन्द्र साव को रक्षा सूत्र बांधने हथनीपारा इन्द्र निवास पर नगर की बहनों का तांता लगा रहा। जिसमे प्रजापिता ब्रम्हकुमारी बहनों ने ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में राजयोग शिक्षिका बी.के. मंजू दीदी ने विधायक इन्द्र साव को राखी बांध कर उनके सफल राजनीतिक जीवन व आरोग्य रहने की शुभकामनाएं दी। जिसमें संस्था की अन्य ब्रम्हकुमारी बहनें शामिल रही।

                      साथ ही महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने भी विधायक निवास पहुंच कर भाटापारा विधानासभा के लोकप्रिय विधायक इन्द्र साव को रक्षा सूत्र बांध कर उनकी दीर्घायु जीवन व आरोग्य जीवन की मंगलकामना की, जिसमे मुख्यरूप से निर्मला कोशले, हिरमत साहू, प्रमिला साहू, कृष्णा टंडन, सरस्वती साहू, सतरूपा ध्रुव, पूर्णिमा श्रीवास, संध्या साहू, दानी भाट, सीमा रात्रे, दसमत साहू, ज्योति जांगड़े, आशा ध्रुव व अन्य सामाजिक संगठनों की महिला बहने रक्षाबंधन पर उपस्थित रही। इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने सभी रक्षा सूत्र बांधने आयी बहनों को भेंट व उपहार दिए जिससे सभी बहनें खुशी ज़ाहिर किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *