कौड़ीकसा सबस्टेशन में नये 3.15 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर को किया गया क्रियाशील

0

इसके ऊर्जीकरण से 32 ग्रामों के 13445 उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण की विद्युत आपूर्ति
कौड़ीकसा, 27 मई 2025 – नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के ग्राम कौड़ीकसा में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने ऊर्जीकृत किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत्त श्री एस. कंवर, कार्यपालन अभियंता श्री ए.के. रामटेके, श्री एम.के. साहू, श्री ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता श्री आर0 पी0 ठाकुर, श्री भरतरी कुर्रे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। विद्युत विकास के इस कार्य से कौड़ीकसा उपकेन्द्र की पॉवर क्षमता 05 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 8.15 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से कौड़ीकसा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

मोहला़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अनिल कुमार रामटेके ने बताया कि कौड़ीकसा उपकेन्द्र में 1 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से स्थापित नये 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिक्ति पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से 32 ग्राम कौड़ीकसा, मेटेपार, बिहरीकला, गौलिटोली, घोरदा, तारमटोला, नेतामटोला, कुंवारदल्ली, देववाड़वाी, पटेली, कुदुरघोड़ा, डोड़के, चमरूटोला, बगनारा, माहुद मचांदुर, गोर्राटोला, देवरसुर, मुंगेशीटोला, भर्रीटोला, भगवानटोला, निचेकोहड़ो, अरजकुंड, तुमड़ीकसा, भुरभुसी, बुटाकसा, घावड़ेटोला, मोहड़, पण्डरीतराई, गोपलिनचुवा, दनगढ़, खुर्सीटिकुल एवं आड़ेझर के 13445 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।

समाचार क्रमांक 38/2025        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *