कोरबा जिला के न टी पी सी जमनीपाली चौक में धर्म पूछकर व्यापार करने के लिए लगे पोस्टर

CNI NEWS दर्री कोरबा से भागीरथी यादव
पहले पूछो नाम फिर भरोसा करो विहिप बजरंग दल के पोस्टर से कोरबा और इंदौर में बहस तेज
कोरबा – विहिप बजरंग दल के पोस्टर से कोरबा और इंदौर में बहस तेज हो रही है
विहिप बजरंग दल का पक्ष
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अब समय आ गया है कि समाज को सतर्क किया जाए ताकि दोबारा कोई शुभम आतंकियों का शिकार न बने, उनका कहना है कि यह कोई सांप्रदायिक अभियान नहीं बल्कि जागरूकता और आत्मरक्षा का सन्देश है
कोरबा और इंदौर दोनों ही स्थानों पर प्रशासन ने अभी तक इस विषय पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर तेज होती बहस के चलते स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने नजर बनाए रखी है
पहलगाम की घटना और उसके बाद लगाए गए पोस्टर ने देश भर में सुरक्षा बनाम सामाजिक समरसता की बहस को तेज कर दिया है शुभम द्विवेदी की शहादत अब केवल व्यक्तिगत क्षति नहीं बल्कि राष्ट्रव्यापी चेतना का विषय बन गई है और विहिप बजरंग दल के पोस्टर उसी चेतना को स्वर दे रहे हैं