मतदान अधिकारियों का राम धुनी बाजा से स्वागत

0

तिल्दा नेवरा जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांकरा मे लोक सभा चुनाव कार्य के लिए पधारे मतदान अधिकारियों का राम धुनी बाजा, गाजे के साथ फूल माला, गुलाल, नारियल, व खुब आतिश बाजी करके स्वागत सम्मान कर आयोजन में मतदान केंद्रों तक ले जाया गया

चुनाव में पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार का सम्मान हमारे सर्विस में प्रथम बार देखने को मिला इस आयोजन में सरपंच श्रीमती गुलापा राज कुमार यदु, उपसरपंच पंचगण, सचिव सुनील शर्मा, रोजगार सहायक लता निर्मल कर, कमलेश निर्मल कर, जनक यदु, बेनी निर्मल कर, मना यदु, शत्रुघ्न, पूनम वर्मा, कृष्णा वर्मा, तारकेश्वर साहू, आदि ग्रामीण ज़न का विशेष सहयोग रहा
य़ह कार्यक्रम रायपुर कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार और जनपद सी, इ ओ विवेक गोस्वामी के मार्गदर्शन में किया गया

सी एन आई न्यूज से अजय नेताम
की रिपोर्ट m.n. 9131393079

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed