थाना पुरूर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, थाना पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही

0

पुलिस थाना पुरूर जिला बालोद छ.ग. ।।

थाना पुरूर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता।

थाना पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही।

घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की वाहन बजाज पल्सर 225 किमती 1,00,000/ रू० पुरानी इस्तेमाली एवं मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 25 किलोग्राम किमती 2.50,000/ रु० जुमला कीमती 3,50,000/ रूपये

को किया गया जप्त । :- 02 आरोपी गिरफ्तार:

  • 1. मोहम्मद सहीद पिता मोहम्मद सुवरती उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पथराहा (वार्ड क०-05 दोकराभाठा खुर्द) पोस्ट डेरा तहसील माऊगंज थाना/जिला माऊगंज (म०प्र०)
  1. मोहम्मद रफीज पिता रजा मोहम्मद खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पहुआ पोस्ट गढ़ तहसील मनगवा थाना गढ़ जिला रीवा (म०प्र०)

आरोपी द्वारा गांजा को जगदलपुर से कांकेर, चारामा के रास्ते रायपुर की ओर रीवा (म०प्र०) में ले जाकर खपाने की थी तैयारी

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तत्करी के रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री योगेश पटेल, अतिरिका पुलिस अधीक्षक महोदय मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद श्री बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूर स०उप० निरीक्षक भुजबल साहू के नेतृत्व में थाना पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल की गई।

संक्षिप्त इस प्रकार है कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में नशीले पदार्थ के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 21.05.2025 को स०उप०निरीक्षक भुजबल साहू के हमराह पुलिस स्टाफ के शासकीय वाहन कमांक CG-03-8570 से मुखबीर द्वारा मोबाईल के माध्यम से सुचना मिली कि एक काला लाल रंग की बिना नम्बर की वाहन पल्सर मोटर सायकल जिसमें 02 व्यक्ति है जो अपने साथ में काला रंग की दो बड़े बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए हैं, जो कांकेर चारामा के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं कि सुचना पर एन०एच०-30 मार्ग ग्राम पुरूर कार्यवाही के दौरान मुखबीर द्वारा बताये बिना नम्बर की वाहन पल्सर मोटर सायकल आया जिसे हमराह स्टाफ के रोका गया जिन्हें नाम पता पुछने पर वाहन चला रहे व्यक्ति अपना नाम मोहम्मद सहीद पिता मोहम्मद सुवस्ती उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पथराहा (वार्ड क०-05 दोकरामाठा खुदी पोस्ट देरा तहसील माऊगंज थाना/जिला माऊगंज (म०प्र०) एवं पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम मोहम्मद रफीज पिता रजा मोहम्मद खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पडुआ पोस्ट गढ़ तहसील मनगवा थाना गढ़ जिला रीवा (म०प्र०) का रहने वाले बताये जिनका तलाशी लेने पर दोनों के संयुक्त कब्जे से काला रंग की दो बड़े बैग में कुल 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 25 किग्रा० किमती 2,50,000/रूपया मिला एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काला लाल रंग की बजाज पल्सर वाहन किमती लगभग 1,00,000/रू० पुरानी इस्तेमाली कुल जुमला 3,50,000/ रूपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध बारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी 1. मोहम्मद सहीद पिता मोहम्मद सुवरती उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पथराहा (वार्ड क०-05 दोकराभाठा खुर्द) पोस्ट देरा तहसील माऊगंज थाना/जिला माऊगंज (म०प्र०) 2. मोहम्मद रफीज पिता रजा मोहम्मद खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पछुआ पोस्ट गढ़ तहसील मनगवा थाना गढ़ जिला रीवा (म०प्र०) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त प्रकरण में थाना पुक्रूर प्रभारी स.उप. निरीक्षक भुजबल साहू, आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, गुणेश यादव, धनेन्द्र देवांगन, संदीप यादव, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *