थाना गैंदाटोला पुलिस की कार्यवाही

राजनांदगांव
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमान दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध किए जा रहे लगातार कार्यवाही के तारतम्य में थाना गैंदाटोला में दिनांक 22.04.2025 को आवेदिका श्रीमती महेश्वरी साहू पति गजेंद्र साहू निवासी बेलरगोंदी थाना गैंदाटोला की रिपोर्ट पर अनावेदक गजेंद्र साहू पिता चेतन साहू निवासी बेलरगोंदी के विरुद्ध थाना गैंदाटोला में अपराध क्रमांक 32/2025 धारा 296, 351(2), 115(2)भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था कि आज दिनांक 23.05.2025 को पुनः अनावेदक द्वारा आवेदिका को मेरे विरुद्ध थाने में रिपोर्ट किए हो बोलकर आवेदिका के साथ वाद-विवाद करने लगा जिसे पुलिस द्वारा समझाइश दिए जाने पर भी नहीं माना जिससे अनावेदक गजेंद्र साहू को धारा 170, 126, 135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, उप निरीक्षक रोहित खूंटे, प्रधान आरक्षक बलराम सिंह, आरक्षक नरेश प्रधान, आरक्षक दुर्गेश साहू, आरक्षक श्रवण पैकरा एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट