थाना पिथौरा पुलिस की कार्यवाही पिथौरा एसडीओपी अजीत ओग़रे कच्चा महुआ शराब के विरुद्ध एक्शन मूड मेंआबकारी एक्ट के मामले में 01 आरेापी गिरफ्तार

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा
थाना पिथौरा पुलिस की कार्यवाही पिथौरा एसडीओपी अजीत ओग़रे कच्चा महुआ शराब के विरुद्ध एक्शन मूड में
आबकारी एक्ट के मामले में 01 आरेापी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा के नेतृत्व में आबकारी एक्ट कार्यवाही कर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दिनांक 25.02.2025 को मुखबीर सूचना पर ग्राम टोंगोपथरा आरेापी के चिकंन कटिंग दुकान में आरेापी विजेन्द्र भोई पिता शेषदेव भोई उम्र 40 साल साकिन टोगोपथरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद के कब्जे से दो सफेद रंग की अलग-अलग प्लास्टिक झोला में कुल 53 नग 180 एमएल वाली महुआ शराब पाऊच एक पाउच कीमत 50 रूपया जुमला शराब 9540 एमएल कुल कीमती 2650 रूपये, जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर जेल भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना पिथौरा के म.प्र.आर 231 उत्तरा दीवान, आरक्षक निराकार नायक, हरिबंधु बारिक, हरिशंकर नायक की भूमिका अहम रही।