थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि में तेज आवाज में साउंड सिस्टम एवं लाइटिंग लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे अनावेदक को विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि में तेज आवाज में साउंड सिस्टम एवं लाइटिंग लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे अनावेदक को विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
जिला ब्यूरो मोहम्मद अजहर हनफी की रिपोर्ट
अपने माजदा वाहन क्र. सीजी 10 बीएच 7406 में साउण्ड सिस्टम एवं लाईटिंग लगाकर गार्डन चौक बलौदाबाजार भारतीय स्टेट बैंक के सामने दिनांक 12.05.2024 के रात्रि करीबन 11:30 बजे साउण्ड सिस्टम एवं लाईटिंग को तीव्र ध्वनि से बजा रहा था*, जिससे आस पास के लोगो को रात्रि में असुविधा हो रहा था, कि अनावेदक के विरूद्ध धारा 04,05,15 कोलाहाल अधिनियम का इस्तगासा तैयार कर न्याय वास्ते माननीय न्यायलय पेश किया जाता है। अपील आगे भी इस प्रकार देर रात में Dj बजाने वालो के ऊपर कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि राजेंद्र पाटिल प्रआर 178 का विशेष योगदान रहा।
आरोपी : नाम अनावेदक- रामानंद साहू पिता अशोक साहू उम्र 25 साल पता धौराभाटा थाना हिर्री जिला बिलासपुर
