पुलिस प्रेक्षक सतीश गजभिये का बिलासपुर आगमन कल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – जिले के छह निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक के रूप में आईजीपी रैंक के 2002 बैच के ओड़िसा कैडर के आईपीएस सतीश गजभिये को नियुक्त किया गया है। आईपीएस गजभिये कल 29 अक्टूबर को बिलासपुर पहुंचेंगे और एसईसीएल गेस्ट हाउस , इंद्रा विहार में ठहरेंगे। नामांकन सहित अन्य निर्वाचन संबंधित शिकायतों या बाधाओं के लिये , कोई भी व्यक्ति सीधे उनसे संपर्क कर सकता है या अपनी चिंताओं को दूर करने के लिये उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल सकता है। आईपीएस गजभिये चुनाव संबंधी शिकायतों के समाधान के लिये बिलासपुर प्रवास तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दस बजे तक उल्लिखित स्थान पर उपलब्ध रहेंगे।