ग्राम देवगड़िया में पुलिस जन चौपाल।

0

पुलिस चौकी दामापुर थाना- कुंण्डा जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) दिनांक- 11.01.2024

ग्राम देवगड़िया में पुलिस जन चौपाल।

कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक श्री कार्तिकेश्वर जांगड़े के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी उप.निरीक्षक श्री विमल लावनिया चौकी प्रभारी दामापुर के द्वारा ग्राम देवगड़िया में पुलिस जन चौपाल लगाया गया। चौकी प्रभारी द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों को गाँव को अपराध व नशा मुक्त बनाने बच्चों को शिक्षित करने वर्तमान में हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता बताये। चौकी प्रभारी ने साइबर क्राइम के संबंध में केवाईसी अपडेट, लुभावने ऑफर के लिंक को क्लिक न करने ओटीपी शेयर न करने गाँव में सोना चांदी चमकने वाले व्यक्तियों एवं फेरी लगाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने, अवैध शराब बिक्री, सट्टा जुआ, तथा नशीली दवाई एवं नशीली इंजेक्शन का उपयोग करने वाले के खिलाफ पुलिस को सूचना देने एवं अभिव्यक्त एप का प्रयोग करने, यातायात नियमों के पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, तीन सवारी नहीं चलने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने गुड टच बेड टच एवं पास्को एक्ट के अपराधों से संबंधित समझाइए दी गई। उपस्थित ग्रामवासियों सरपंच कोटवार एवं जनप्रतिनिधियों एवं प्राथमिक शाला देवगड़िया की स्कूली बच्चों को उक्त के संबंध में जानकारी दिया गया। इस मौके पर ग्राम देवगढ़िया के सरपंच, सचिव, पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed