ग्राम बेमता के अंधे कत्ल की गुत्थी को भी सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता।,——————-

0

मृतक के पत्नि ,पुत्र ,सांस सहित दो अन्य आरोपी ‌गिरफ्तार।

मृतक के पत्नी ही निकली हत्या की योजना कर्ता ।

अजय नेताम / रिपोर्टर /
तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा थाना ‌मे‌ चौबीस घंटा के भीतर दो अंधे कत्ल का मामला सामने आया था ,जिसे सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुआ है। गौरतलब हो 30 अप्रेल 2025 को तिल्दा-नेवरा शहर से सटे ग्राम सिरवे खेत खार में एक ब्यक्ति की शव मिला था ,इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया था कि मामूली विवाद के चलते दो अपचारी सहित चार लोगों ने मिलकर हत्या किया था ,जिस मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली ।वहीं दुसरा मामला ग्राम बेमता का है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग गड़रिया नाला के समीप अज्ञात लोगों के द्वारा सांकरा निवासी लक्ष्मण भट्ट नामक ब्यक्ति का हत्या कर दिया गया था ,। पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी जिसका भी खुलासा कर लिया गया है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक ‌लक्ष्मण भट्ट पर आरोप था कि उनके द्वारा रोजाना शराब पीकर परिवार के मध्य विवाद करता था । इससे तंग आकर मृतक के पत्नी ,और उनका सास व पुत्र सुनियोजित तरीके से मध्यप्रदेश के दो आरोपियों से हत्या को अंजाम दिया गया , पुलिस इस मामले पर उमाशंकर उर्फ निक्की शर्मा पिता राजाराम शर्मा उम्र 31 वर्ष ग्राम सिंदुरसिग थाना बाहुरीबन जिला कटनी मध्यप्रदेश, मुकेश शर्मा पिता शंकर लाल शर्मा उम्र 31 वर्ष कटंगी रोड सिवनी मध्यप्रदेश,व ऋषि शर्मा पिता स्वर्गीय लक्ष्मण भट्ट उम्र 20 वर्ष पता कापरेटिव बैंक पानी टंकी के समीप गोरखपुर जिला ढिढोरी मध्यप्रदेश, रोशनी ‌शर्मा पति स्वर्गीय ल‌क्ष्मण भट्ट उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सांकरा थाना तिल्दा-नेवरा कुसुम शर्मा पति राजेन्द्र शर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी जिला कापरेटिव बैंक पानी टंकी के पास गोरखपुर जिला ढिंढोरा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है , बताया जा रहा है कि मृतक के पत्नी शराब के आदि पति से परेशान था ,जिसकी शिकायत उन्होंने अपनी माता कुसुम शर्मा से किया । जिंस पर दोनो‌ के द्वारा अपने पुत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश निवासी उमाशंकर शर्मा व मुकेश शर्मा को बुलवाया गया फिर उनके साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई गई,, घटना दिनांक को योजनानुसार आरोपी उमाशंकर शर्मा ‌व मुकेश शर्मा ने मृतक लक्ष्मण भट्ट को ग्राम बेमता ले गये , वहां पर मिलकर पहले शराब का सेवन‌ किया ,फिर मौका पाकर उमाशंकर के द्वारा लक्ष्मण भट्ट के गले‌ में चाकू से वारकर हत्या कर मृतक के चेहरे पर पत्थर पटक दिया । हत्या के घटना को अंजाम देने के पश्चात उमाशंकर शर्मा व मुकेश शर्मा फरार हो गया था । जिसका पतासजी करते हुए पुलिस के टीम ने मध्यप्रदेश ‌जाकर आरोपियों को गिरफतार किया है । वहीं पर मृतक के पत्नी , पुत्र व सास को भी पुलिस ने‌ गिरफ्तार कर कार्यवाही किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed