जांजगीर बिलासपुर फोरलेन हाईवे में मोटरसाइकिल से प्रार्थी का पीछा कर लूट करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
जिला – जांजगीर चाँम्पा
विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट
स्लग – जांजगीर बिलासपुर फोरलेन हाईवे में मोटरसाइकिल से प्रार्थी का पीछा कर लूट करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
एंकर – प्रार्थी दिनांक 15 5 2024 प्रार्थी थाना छाप पहुंचकर सूचना किया कि 15 5 2024 को विवाह समारोह मैं शामिल होने अपने मोटरसाइकिल सीजी 10bm 9244 से सकरी बिलासपुर से ग्राम जांजगीर थाना तमनार रायगढ़ जा रहा था 5:50 बजे रसेड़ा चौक के पास पंहुचा था वहां से तीन अज्ञात व्यक्ति इसका पीछा कर अर्जुनी ओवर ब्रिज के पास रुकवा कर एक व्यक्ति बैठ गया जो नुकली वस्तु से डरा कर कोसमंदा थाना के पास सुनसान जगह पर ले गया जहा प्रार्थी के साथ मारपीट कर प्रार्थी के पहने चांदी का चैन कीमत एक हजार रुपए बैग मे रखे सोना का झुमका दो नाग फुली एवं मगल सूत्र कीमत 3600 हजार रुपए नगदी रकम 7000 हजार रुपए जेब मे रखे मोबाईल एवं मोटर सायकल को लूट कर ले गये की सुचना पर थाना चाम्पा इस्टाप द्वारा घटना मुयाना करने पर पाया गया की घटना थाना अकलतरा क्षेत्र होने से प्रार्थी को थाना अकलतरा भेजा गया जहां प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध क्रमांक 241/24 धारा 365. 394.34 भा. द. वी कायम कर विविचना पता सजी मे लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुर्रे के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया प्रकरण में प्रार्थी रिपोर्ट के आधार पर घटना जांजगीर बिलासपुर हाईवे एवं कोसमंदा चाँम्पा के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पताशाजी की जा रही थी इसी दौरान तकनीकी जानकारी एवं मुखबिर सूचना आधार पर सूरज बरेट निवासी कोसमंदा को तालाब पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया आरोपियों के निशान देही पर सूरज बरेठ ने लूट किए रकम से खरीदे गए कपड़े मोबाइल जप्त किया गया आरोपी भानु साहू ने लूट किए रकम से कपड़े ले लिया गया मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है नाबालिक बालक की पतासाजि की जा रही है!