अमानत में खयानत करने वाले चालक आरोपी को पुलिस ने बलरामपुर से किया गिरफ्तार। रतनपुर पुलिस को मिली सफलता, घटना दिनांक से था आरोपी फरार।

रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर….दिनॉक 19/04/ 2024 को प्रार्थी आशीष सारथी निवासी जूना बिलासपुर का थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अंगद रोड लाईस कंपनी में सुपरवाईजर का काम करता है। तथा उक्त कम्पनी के वाहन ट्रेलर क्रमांक CG 10AT 9400 के चालक शमसीर सिद्धिकी पिता इस्तियाक सिद्धिकी निवासी चुमरा रामानुजगंज जिला बलरामपुर (छ.ग.) के द्वारा दिनांक 19/04/2024 को 03:00 बजे दोपहर में बलौदा बाजार श्री सीमेंट से सामान लोड कर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था जो दिनांक 20/04/2024 के सुबह वाहन में डीजल नही होने से 274 लीटर डीजल डलवाकर व खर्च हेतु नगद 4500 रूपये लेकर ग्राम बेलतरा बबलू पंप के पास वाहन को लावारिस हालात में छोड़कर भाग गया है। चालक द्वारा वाहन को छोड़कर डीजल की अफरा तफरी करने व रूपये लेकर भाग जाने की रिपोर्ट पर धारा 407 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी के सकुनत बलरामपुर में होने की सूचना पर रतनपुर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर ट्रेलर में भरे 274 लीटर डीजल को एक अज्ञात ट्रेलर वाहन के चालक को 15000 रूपये में बेचना व वाहन को वही छोड़कर बिक्री रकम एवं खर्च हेतु दिये नगदी रकम 4500 रूपये कुल 19500 रूपये को लेकर गढ़वा झारखण्ड चले जाना बताया। उक्त रकम में से 17000 रूपये को खा पीकर खर्च करना व बचत 2500 रूपये को अपने पास रखना बताने से आरोपी वाहन चालक शमशीर से नगदी रकम 2500 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर,प्र.आर.सत्यप्रकाश यादव, विकास सेंगर का विशेष योगदान रहा।गिरफ्तार आरोपी – शमशीर सिद्दिकी पिता इस्तियाक सिद्दिकी उम्र 24 वर्ष निवासी चुमरा थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर