कोरकोट्टी नक्सल घटना में शहीद जवानों को पुलिस एवं आम जनों द्वारा दी गईश्रद्धांजलि ।

0

👉🏻कोरकोट्टी नक्सल घटना में शहीद जवानों को पुलिस एवं आम जनों द्वारा दी गईश्रद्धांजलि ।

👉🏻12 जुलाई 2009 को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत निकले जवानो के विरुद्ध नक्सलियों ने की थी कायराना करतूत ।

👉🏻तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद स्व० श्री विनोद चौबे के साथ उप निरीक्षक धनेश साहू एवं 27 जवान हुये थे शहीद।

👉🏻वीर जवानों के शहादत के परिणाम स्वरूप क्षेत्र में स्थापित की जा सकी शांति।

दिनांक 12.07.2009 को कोरकोट्टी में शहीद हुए स्व० विनोद चौबे तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के साथ कुल 29 जवान माओवादियों के कायराना करतूत के वजह से शहीद हो गये थे l उन शहीदों की याद में आज 12.07.2024 को शाहदत की 15वी पुण्यतिथि पर 15वी श्रद्धांजलि सभा थाना मानपुर में रखा गया जिसमे जिला पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं०चौकी श्री वाई.पी. सिंह, आईटीबीपी 27वी वाहिनी सेनानी श्री विवेक पाण्डेय की उपस्थिति में जिला पुलिस बल मोहला मानपुर अं०चौकी के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई|
ग्राम मानपुर के बस स्टैण्ड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री देवचरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित योगी एवं मानपुर क्षेत्र के जन प्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसके दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल के द्वारा घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। जन प्रतिनिधी श्री भोजेश शाह मण्डावी के द्वारा अपने सहपाठी शहीद श्री लोकेश छेदईया ग्राम भटगांव को याद कर 12 जुलाई की घटना को स्मारण करते हुये अपने जीवन का काला दिन बताया। तथा जन प्रतिनिधी श्री राजू टांडिया के द्वारा वीर शहीदों को याद कर स्कूली बच्चों को पुलिस विभाग में आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सायं काल को 07.00 बजे वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं नक्सलवादी विचारधारा के विरोध में बस स्टैण्ड चौक मानपुर में कैण्डल मार्च रखा गया है, जिसके बाद रात्रि में मानसगान का कार्यक्रम रखा गया है। शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अनुवभिागीय अधिकारी मानपुर श्री मयंक तिवारी, रक्षित निरीक्षक श्री भुनेश्वर कश्यप, थाना प्रभारी मानपुर उप निरीक्षक श्री रविशंकर डहरिया, थाना प्रभारी सीतागांव सउनि श्री कुंदलाल सिन्हा, डीआरजी, आईटीबीपी एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी के साथ मानपुर के ग्रामवासी भी उपस्थित रहें।
जिला ब्युरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *