बलौदाबाजार-भाटापारा: अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई जारी, चार गिरफ्तार
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 04 अगस्त, 2024 को कसडोल थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में चार लोगों को अवैध शराब पिलाने और चखना सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामनाथ (55 वर्ष), कार्तिक (30 वर्ष), सैल, और राकेश (22 वर्ष) हैं। ये सभी आरोपी कसडोल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। होटल, ढाबे, ठेले आदि पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों की सूचना पुलिस को दें।
मुख्य बिंदु:
- बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार पर लगातार कार्रवाई।
- 4 अगस्त को कसडोल थाना क्षेत्र में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
- गिरफ्तार आरोपी अवैध शराब पिलाने और चखना सेंटर चलाने के आरोप में।
- आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज।
- पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों की सूचना दें।