पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद ने मनाए युवा दिवस

भारत के अध्यात्म और संस्कृति को विश्व पटल पर सम्मानित एवं प्रतिष्ठा दिलाने वाले युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद को कोटि कोटि नमन,
श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित, प्राचार्य पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद ने स्वामी विवेकानंद जयंती ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर छात्र छात्राओं को दी बधाई
अहमदाबाद-पीएम श्री नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्री रवीन्द्र दीक्षित ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया । श्री दीक्षित ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अपने उपदेशों और ओजस्वी व्याख्यानों से देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया। उनके विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है। युवाओं के लिए विवेकानंद जी प्रेरणा के बहुत बड़े स्त्रोत हैं। स्वामी जी के दार्शनिक और वैचारिक जीवन मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
कार्यकर्म की शुरुआत श्री स्वामी विकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण के साथ हुआ जिस में विद्यालय प्राचार्य,शिक्षक , छात्र छात्राओं ने स्वामी जी के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया
इस कार्यकर्म का संचालन श्री मनोज सिंह ने किया एवं छात्र छात्राओं की तरफ से कुमारी अंशु पटेल ने स्वामी विकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला
श्री रूपेश चौहान,श्रीमती मीनू दीक्षित ,सुश्री अश्विनी,श्री राजेश कुमावत ,श्री रविशंकर गुप्ता,श्री दिनेश चौधरी,रावत दीक्षित ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यकर्म को सफल बनाया। कार्यकर्म का समापन महाभारत महामंत्र सुश्री प्रियांशी एवं प्राथना परमार के गायन के साथ हुआ


CNI news के लिए अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट