थाना परिसर में पौधारोपण कर लिया गया पर्यावरण रक्षा का संकल्प

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर (डभरा) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना हसौद परिसर में थाना हसौद के समस्त पुलिस स्टाप एवं प्रोफेसर , डॉक्टर , जनप्रतिनिधी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में आम , जामुन , पीपल , नीबू , कटहल आदि लगभग पचास फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमें उप निरीक्षक अनवर अली थाना प्रभारी हसौद , सउनि बिसोहन चंद्रा , उपेन्द्र कुमार यादव एवं समस्त थाना स्टाप तथा थाना क्षेत्रांतर्गत के प्रोफेसर डॉ. अरविन्द जगदेव , लाईफ लाईन अस्पताल के संचालक डॉ. गनपत साहू , नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुशीला सिन्हा , जनपद पंचायत सदस्य विजय केशी एवं कुशल कश्यप , ग्राम पंचायत हसौद सरपंच श्रीमती अनुसुईया कैलाश बंजारे , उप सरपंच शिवम जायसवाल , पंचगण एवं अन्य गणमान्य नागिरकों तथा पत्रकार बंधु मुस्ताक कुरैशी , मनी टण्डन उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण के साथ-साथ लोगो को पर्यावरण की रक्षा करने के लिये संकल्प लिया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों से थाना प्रभारी द्वारा हसौद क्षेत्र में होने वाले अवैध जुआ , सट्टा , शराब एवं विदेशी नागरिकों (पाकिस्तानी , बंग्लादेशी) के संबंध में जानकारी देने संबंधी आह्वान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *