पिथौरा –जिले भर में ओवर रेट में शराब बिक्री की शिकायत मिलती रही है।

0

जिलेभर में हुआ रेट में शराब बिक्री की शिकायत मिल रही है
प्रशासन की उदासीनता के चलते पिथौरा देशी/अंग्रेजी शराब दुकानों में भी कर्मचारियों की मिलीभगत से शराब प्रेमियों को लूटा जा रहा है मदिरा प्रेमी बताते हैं कि गद्दी में बैठे सुपरवाइजर एवं शराब दुकान में बैठने वाले कर्मचारी तय कीमत से अधिक दाम पर शराब बेचते हैं शराब में मिलावट भी की जाती है। आपको बता दें नगर पिथौरा के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित कंपोजिट बिल्डिंग में देशी और अंग्रेजी शराब दुकाने संचालित है जहां लगातार ओवर रेट एवं मिलावटी शराब की शिकायतें मिलती रहती है जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती आदतन मदिरा प्रेमी अधिक कीमत देकर शराब खरीदने को मजबूर है

विस्की एवं बीयर में 50 रुपया तक अधिक वसूली
अंग्रेजी शराब दुकान में ग्राहकों को स्टॉक की कमी बता कर अलग-अलग कीमत में शराब बेची जाने की शिकायतें मिलती रही है आम जन की शिकायत है की अंग्रेजी शराब दुकान में सभी किस्म की पव्वा में ₹10 से ₹50 अधिक बोतल में 80 से 100 रुपए तक अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। विभागीय सूत्र बताते है यह खेल अधिकारियों की शह में चल रहा है अधिक दाम लेकर शराब बेचकर शराब के शौकीनों को लूटा जा रहा है

प्रीमियम शराब में मिलावट की शिकायत
शराब शौकिया बताते है कि प्रीमियम शराब की अधिकांश पैकिंग लूज रहती है, प्रीमियम शराब में हल्की शराब मिला कर ग्राहकों को लूटा जा रहा है इस ओर आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करती
ग्राहकों कोई आम आरोप है कि पसंदीदा शराब की कमी बात कर जानबूझकर दूसरी कंपनी की शराब थमाई जाती है जो की ओवर रेट में दिया जाता है जिसका बिल भी नहीं दिया जाता।

देशी शराब में कच्ची महुआ की गंध
शराब भट्टी में कच्ची महुआ शराब डालकर बेचे जाने का आप लगातार लग रहा है शराब प्रेमी बताते हैं कि यह मामला लंबे समय से देसी शराब में महुआ शराब मिलाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करके मोटी रकम कमाने का खेल बेधड़क चल रहा है। दरअसल कच्ची महुआ शराब की कीमत काफी कम है ऐसे में जब देसी शराब में महुआ की मिलावट की जा रही है तो इससे मैनेजर और शराब दुकान में काम करने वाले बाकी कर्मचारियों की जेबें गर्म हो रही है जिससे वृहद रूप से यह मिलावट का खेल तेजी से चल रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *