पिथौरा – 4 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के तहत महिला साक्षरता पर केंद्रित संगोष्ठी व विभिन्न कार्यक्रम संपन्न।
शासकीय पूर्व माध्यमिक एवम प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला के संयुक्त तत्वाधान में 4 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्री साक्षरता सप्ताह के तहत महिला साक्षरता पर केन्द्रित संगोष्ठी एवं अन्य विविध गतिविधियाँ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में साक्षरता विभाग के ब्लॉक नोडल अधिकारी अरुण देवता, साक्षरता परियोजना अधिकारी ए. एफ नंद, मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक छबिराम पटेल, प्राथमिक शाला की प्रधानपाठक कुसुमलता कुर्रे, शिक्षक मोहितराम पटेल, मुकेश कुमार सिन्हा, विजय कुमार अनंत, किरण ठाकुर, ज्योति शुक्ला, रेखा कैवर्त, रोहिणी सिन्हा, शाला समिति के अध्यक्ष यशवंत दीवान, पंच काशीराम दीवान, जिलेश्वरी दीवान, डेमिन दीवान, डिगेश्वरी ध्रुव आंगनबाड़ी कार्यकत्ता मनोरी दीवान, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे । आयोजित कार्यक्रम को जिलेश्वरी दीवान, डेमिन दीवान, नोडल अधिकारी अरुण देवता, परियोजना अधिकारी ए. एफ. नंद, प्रधान पाठक छबिराम पटेल ने संबोधित
किया और महिला साक्षरता, स्वच्छता, नशामुक्ति, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। इसके बाद इन दोनों अधिकारियो के द्वारा निर्वाचनों में अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को शपथ दिलायी गई।
इसके बाद महिलाओं द्वारा चार प्रकार के खेल में भाग लेकर खे ला गया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में प्रधानपाठक छबिराम पटेल,कुसुमलता कुर्रे,शिक्षक मोहितराम पटेल,विज्यकुमार अनंत ,मुकेश सिन्हा,किरण ठाकुर ,ज्योति शुक्ला,रेखा केवर्त,रोहिणी सिन्हा तथा पालकों में यशवंत दीवान,काशीराम दीवान, सफारा बाई ध्रुव, दिगेश्वरी ध्रुव,पालकी दीवान, मनटोरी दीवान सहित सभी उपस्थित लोगों का सराहनीय योगदान रहा।