जिले के नगरीय निकायों में सुनी गई लोगों की समस्याएंपखवाड़े भर तक चला जन समस्या निवारण शिविरजिले में विभागों द्वारा 421 प्रकरणों का किया गया त्वरित निराकरण

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़ 12 अगस्त 2024//कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर जिले के नगरीय निकाय क्रमश: खैरागढ़, छुईखदान तथा गंडई में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। बता दें कि इन पंद्रह दिनों में विभागीय अधिकारियो एवम कर्मचारियों ने अलग अलग दिनों में अलग अलग वार्डों में कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जिसमे कुछ समस्याओं का निराकरण मौके पर ही की हुई, ऐसी समस्याएं जिनका निपटान त्वरित रूप से नही हो पाई उसको आगे प्रोसेस में लिया गया है। जानकारी अनुसार नगरपालिका खैरागढ़ में कुल 1287 मांग,112 शिकायतें इस तरह कुल 1399 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे से 271 समस्याओं का त्वरित निराकर किया गया, शेष 1128 आवेदनों का नियमानुसार निराकृत किया जाएगा। शिविर में ज्यादातर वार्डों में स्वच्छता व नाली सफाई को लेकर लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। ज्यादातर मांग सीसी रोड, शौचालय, नाली, मुक्तिधाम, बाउंड्रीवॉल, राशन कार्ड, पेंशन, विद्युत पोल को लेकर हुई। नाली सफाई, सड़क बत्ती जैसी शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत छुईखदान में कुल मांग 212, 41 शिकायत
इस तरह कुल प्राप्त आवेदन 253 प्राप्त हुआ जिसमे 122 शिकायतों को ऑन स्पॉट सुलझाया गया। नगर पंचायत गंडई में कुल मांग 223, शिकायतें 47 कुल प्राप्त आवेदन 270 मिला जिसमे 28 प्रकरणों को मौके पर सुलझाया गया। ज्यादातर मांग महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड व वृद्धावस्था पेंशन को लेकर प्राप्त हुआ, जिसके निस्तारण के लिए आगे उचित कार्यवाही की जा रही है।