रात के अंधेरे में कार में कर रहे थे शराब की तस्करी पुलिस ने कार सहित 223 लीटर अवैध शराब की जप्त

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश

रात के अंधेरे में कार में कर रहे थे शराब की तस्करी पुलिस ने कार सहित 223 लीटर अवैध शराब की जप्त
सी एन आई न्यूज सिवनी
सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी पुरुषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करो पर कार्यवाही करने हेतु सतत मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था जो थाना कोतवाली प्रभारी व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर लगाकर शराब तस्करी एवं बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। देर रात्रि को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि नागपुर रोड रेल्वे क्रासिंग के पास कमल मानाठाकुर जो दारू का अवैध व्यापार करता है खैरीटेक बायपास तरफ से एक सफेद रंग की वोल्सवोगन कार क्र. एम.पी. 22 एम. 0009 में काफी मात्रा में अवैध शराब भरकर सिवनी की तरफ आ रहा है। जो थाना प्रभारी व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराकर कि खैरी टेक तरफ से गंज वार्ड में अवैध शराब तस्करी होने वाली है जो मुखबिर के बताये अनुसार कार सफेद रंग की आते देख घेराबंदी कर उक्त कार को रोकने पर पुलिस को पास आता देख ड्रायवर सीट पर बैठा कमल मानाठाकुर अंधेरा का फायदा उठा कर भाग गया वोल्सवोगन कार क्र. एम.पी. 22 एम. 0009 की समक्ष गवाहो के तलाशी लेने पर कार के अन्दर अवैध शराब रखी पाई गई कार्यवाही उपरांत थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 70/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना स्थल से फरार आरोपी कमल मानाठाकुर पिता मिठाईलाल मानाठाकुर उम्र 48 साल नागपुर रोड रेल्वे क्रासिंग के पास सिवनी (म.प्र.)
जप्ती (1) 223 लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 96,180.00 (2) वोल्सवोगन कार क्र. एम.पी. 22 एम. 0009 कीमती 2,50,000.00
सराहनीय कार्य – निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि सम्पत मरावी,प्र.आर. आत्माराम सिमोनिया, आर. अंकित देशमुख आर. रूपेश हिंगवे, अभिषेक डेहरिया, रत्नेश कुशवाहा, सतीश इनवाती, विक्रम देशमुख, एवं अन्य स्टाफ
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed