38वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में ’मिलेट प्रदर्शनी’ के माध्यम से मिलेट के प्रति लोगो को किया गया जागरूक

0

रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन। खरोरा

खरोरा;–
38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा वाहिनीं मुख्यालय, खरोरा, में 9दिसबंर को मिलेट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में 38वीं वाहिनीं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों, एमिटी यूनिवर्सिटी एवं ए.ए.ए.एफ.टी. यूनिवर्सिटी के बच्चों द्वारा मोटे अनाज से बने विभिन्न प्रकार के व्यजनों के स्टाल लगाए गए। इन स्टाल के व्यंजनों को आगंतुकों द्वारा खाकर, उनकी भूरि-भूरि प्रसंशा की गई।
सिद्धार्थ कुमार, सेनानी, 38वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु. बल द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए मिलेट के इतिहास एवं इसकी महत्ता के बारे में बताया गया और अपने दैनिक भोजन में कम से कम एक मोटा अनाज से बने व्यंजन को शामिल करने के लिए अनुरोध किया गया। श्री ओ.पी. यादव, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (बैंगलुरू), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन, रिबन काट कर किया गया, एवं सभी को अपने दैनिक भोजन में मोटे अनाज से बने व्यंजनों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी उपस्थित गणमान्यों को ’’पोषक अनाज से पोषण’’ प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
इसके उपरांत डा. गजेन्द्र चन्द्राकर, सीनियर साइंटिस्ट, नोडल आफिसर फाॅर मिलेट, इंदिरा गाॅधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से मिलेट के बारे में लोगों को जागरुक किया गया। इस मिलेट प्रदर्शनी में श्री जैक्सन थेरटिल, उप महानिरीक्षक, केन्द्रीय सीमांत, भा.ति.सी.पु. बल, डाॅ. एस. एम. अली, कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर, डा. सुसांत सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, डायरेक्टर रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, एमिटी युनिवर्सिटी, डा. अमिता साख्या, असिसटेंट प्रोफेसर फूड एण्ड टेक्नाॅलोजी, एमिटी युनिवर्सिटी, बी.एस.एफ, एवं अन्य पुलिस फोर्स के पदाधिकारी, प्रेस क्लब खरोरा के सदस्य, उप प्रधानाचार्य, भरत देवांगन राजकीय स्कूल खरोरा, ग्रामसभा, मुडपार, माठ एवं तिल्दा के ग्रामप्रधान, बल पदाधिकारी एवं हिमवीर परिवार की महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
अंत में स्कूली बच्चों के लिए हथियार प्रदर्शित किए गए एवं उन्हे भविष्य में बल का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया गया। इसी के साथ श्री अशोक कुमार, द्वितीय कमान, 38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए सभी अगंतुकों के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए प्रदर्शनी का समापन किया गया।

बाईट -1 गजेंद्र चंद्राकर सीनियरसाइंटिस्ट नोडल ऑफिसर
बाईट-2- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर

………………………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *