नव वर्ष 2025 के जश्न में डूबी राजधानी, लोगों ने मनाया नये साल का जश्न

नव वर्ष 2025 के जश्न में डूबी राजधानी, लोगों ने मनाया नये साल का जश्न ।नव वर्ष 2025 के जश्न में डूबी राजधानी, लोगों ने मनाया नये साल का जश्न । सी एन आइ न्यूज, पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर -नव वर्ष 2025 का आगमन हो गया है। पूरी राजधानी नव वर्ष के उत्साह में डूबी नजर आई।घडी़ की सुई के कांटे में जैसे ही 12 बजे वैसे ही लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। नववर्ष के स्वागत के लिए राजधानी की होटलों -रेस्टोरेंट में लोगों के लिए न्यू ईयर सेलीब्रेशन के खास इंतजाम किये गये थे, जहां लोगों ने जमकर नववर्ष का स्वागत नाच-गाकर किया । राजधानी के मंदिर देवालयों में भी लोगों की भीड़ भगवान का आशीर्वाद लेती दिखाई दी। कालोनियों में लोगों ने नववर्ष का स्वागत अपने अंदाज में किया ।इस आयोजन में सभी ने सपरिवार शामिल होकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। नववर्ष के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कडी़ व्यवस्था दिखाई दी।शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात रहे । सी एन आइ न्यूज, पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर -नव वर्ष 2025 का आगमन हो गया है। पूरी राजधानी नव वर्ष के उत्साह में डूबी नजर आई।घडी़ की सुई के कांटे में जैसे ही 12 बजे वैसे ही लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। नववर्ष के स्वागत के लिए राजधानी की होटलों -रेस्टोरेंट में लोगों के लिए न्यू ईयर सेलीब्रेशन के खास इंतजाम किये गये थे, जहां लोगों ने जमकर नववर्ष का स्वागत नाच-गाकर किया । राजधानी के मंदिर देवालयों में भी लोगों की भीड़ भगवान का आशीर्वाद लेती दिखाई दी। कालोनियों में लोगों ने नववर्ष का स्वागत अपने अंदाज में किया ।इस आयोजन में सभी ने सपरिवार शामिल होकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। नववर्ष के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कडी़ व्यवस्था दिखाई दी।शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात रहे ।


