पानी की समस्या से जूझ रहे हैं संतपाली के लोग 2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर। फिर विकास की बातें क्यों?

पानी की समस्या से जूझ रहे हैं संतपाली के लोग 2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर। फिर विकास की बातें क्यों?
बसना तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत संतपाली में पानी को लेकर ग्रामीण हुए बेहाल।
आपको बता दें कि इस बार की गर्मी रिकॉर्ड स्तर पर है बसना तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत संत पाली में पानी की समस्या दशकों से रही है ग्रामीण लगभग 2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर है ग्राम वासीयो ने अपनी समस्याओं में मुख्य रूप से पानी की समस्या को लेकर शासन प्रशासन से लगातार गुहार लगाई है किन्तु समस्या जस की तस बनी है शासन की महत्वपूर्ण योजना नल जल जो प्रधानमंत्री की मुख्य योजनाओं में से यह योजना ग्राम पंचायत संतपाली में लागू नहीं किया जा रहा है शायद
गांव में पानी की टंकी तो खड़ी हो गई है परंतु पानी का सप्लाई नलों में नहीं हो रहा है जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
