राज गौरा महापूजन महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान समिल हुए

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

बसना। गढ़फुलझर में फुलझर राज,अखिल भारतीय गोड़ समाज फुलझर राज एवं श्री बुदादेव मंदिर सेवा समिति, फूलझर राज के संयुक्त तत्वावधान में परंपरागत राज गौरा महापूजन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान उपस्थित रहे।

इस वार्षिक आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु, समाजजन एवं ग्रामीणों ने भाग लेकर देवी-देवताओं की आराधना की और पारंपरिक गौरा–गौरी पूजा विधि से सम्पन्न की। पूरे कार्यक्रम स्थल पर धार्मिक और सांस्कृतिक उल्लास का वातावरण छाया रहा।

महोत्सव के दौरान समिति के अध्यक्ष बरतराम नागेश, जगदीश सिदार, बृजबिहारी ठाकुर, मुनू सिंह जगत, यज्ञराम सिदार, परमानन्द नागेश, शुभसिंह जगत, ऊदल पोते, महेश सोम, अमृत जगत, गणेश सिदार, कुंजल सिदार, नरेश पोर्टे, सत्यभामा नाग, जोगी जगत, और मालिक राम नाग सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूजा-अर्चना के उपरांत भजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामूहिक प्रसाद वितरण किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य और गीतों ने वातावरण को लोक-संस्कृति की रंगत से भर दिया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों और लोक-रस से ओत-प्रोत गीतों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

इस अवसर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा —गढ़ ईसर गौरा पूजा हमारी सांस्कृतिक पहचान, सामाजिक एकता और पारंपरिक आस्था का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में मेल-मिलाप, आपसी जुड़ाव और सांस्कृतिक संरक्षण की भावना को मजबूत करते हैं।उन्होंने आयोजन समिति और उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भी इन परंपराओं से जोड़ने की दिशा में समाज को सतत प्रयासरत रहना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्यों द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया और अंत में सामूहिक भोज एवं प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed