सभी संभाग और जिलों में पेंशन कार्यालय खोले बिना कैबिनेट में पारित पेंशन फंड बात अर्थहीन– वीरेन्द्र नामदेव

0

सभी संभाग और जिलों में पेंशन कार्यालय खोले बिना कैबिनेट में पारित पेंशन फंड बात अर्थहीन– वीरेन्द्र नामदेव
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने सोमवार 30 जून को आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में संभाग और जिलों में पेंशन कार्यालय खोले बिना कैबिनेट निर्णय में पेंशन फंड की बात अर्थहीन है। इससे पेंशनरों का भला नहीं होने वाला, यह डीआर की मांग लेकर आंदोलित पेंशनरों के साथ छल है। अपने संबोधन में उन्होंने सरकार से पेंशनरों को पूर्व के बकाया एरियर का भुगतान और जनवरी 25 से बकाया 2% डीआर का एरियर सहित आदेश जारी करने की मांग की है।
वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, महामंत्री अनिल गोल्हानी संगठन मंत्री टी पी सिंह कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी, अनिल पाठक, आर जी बोहरे, ओ डी शर्मा आदि ने आगे बताया है कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की मांग पर राज्य सरकार ने इंद्रावती भवन में कोष लेखा एवं पेंशन से पेंशन को अलग कर पेंशन संचालनालय का 2 साल पहले स्थापना कर दिया है, परंतु संभाग और जिला स्तर पर पेंशन कार्यालय खोलने में विलंब होने से पेंशनरों का क्लेम अभी भी संभाग स्तर पर संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन और जिला स्तर पर जिला कोषालय से संचालित हो रहा है। जहां पेंशनर्स का सभी कार्य अत्यधिक विलंब से हो रहे है, राज्य के पेंशनर परेशान हैं।जिसके कारण पृथक पेंशन संचालनालय की स्थापना महज खानापूर्ति बनकर रहकर रह गया है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने सरकार से इसे संज्ञान में लेकर तत्काल संभाग और जिलों में पेंशनर्स हित में तत्काल पेंशन कार्यालय खोलने हेतु जरूरी कार्यवाही करने की मांग की है।
मेरिन ड्राइव तेलीबांधा तालाब के निकट कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस मासिक बैठक में जून माह में जन्म लिए पेंशनर्स साथियों क्रमशः एस सी भटनागर, टी एल चंद्राकर,अनिल कुमार तिवारी, बी एल यादव तथा बी एस दसमेर को पुष्पहार से स्वागत कर बधाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत अपर कलेक्टर आर के टंडन ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की इस बैठक में आजीवन सदस्यता ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *