मानिकपुर चौकी क्षेत्र के पी ई सी चर्च के पास्टर से उनके ही पड़ोसी ने की मारपीट
कोरबा से भागीरथी यादव की रिपोर्ट
कोरबा – मानिकपुर थाना क्षेत्र के पी ई सी चर्च के पास्टर भीम चंद्रा चर्च से प्रार्थना करके अपने घर लौट तो उसके पड़ोसी सुगना बर्मन रवि बर्मन आशीष बर्मन रानी बर्मन मीना बर्मन सब मिलकर पास्टर भीम चंद्रा और उनके घर वाले से मारपीट किए और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिए है इससे पूर्व में भी पास्टर भीम चंद्रा से उनके पड़ोसी द्वारा मारपीट किया गया था जिसकी सूचना पास्टर भीम चंद्रा द्वारा मानिकपुर थाने में दिया गया था लेकिन पास्टर का कहना है पुलिस द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नहीं किया गया था जिससे उनके हौसले और भी बुलंद हो गए है पीड़ित ने फिर से मानिकपुर चौकी में दिनांक 3/12/2024 को लिखित में सूचना दिया हैं
और पास्टर द्वारा मानिकपुर चौकी प्रभारी से पुलिस कार्यवाही करने की निवेदन की है ताकि दुबारा उनसे मारपीट ना करे पास्टर के घर में लगे सी सी टी वी कैमरा में कुछ फुटेज भी कैद हुई हैं


