राजनांदगांव भोथीपारकला स्कूल में पालक शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन।

0

भोथीपारकला स्कूल में पालक शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन।

राजनांदगांव बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वागीण विकास हेतु एवं बच्चों के समस्त गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने, पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने आदि के उद्देश्य से संकुल हरदी के शासकीय प्राथमिक शाला भोथीपारकला में पालक -शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के प्रधान पाठक गजाधर साहू और शिक्षक ओमप्रकाश साहू ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मुद्दों जैसे मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमीक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, नेवता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा, छात्रवृति, नवोदय परीक्षा, अंगना म शिक्षा कार्यक्रम,डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा देना, बच्चों की नियमित उपस्थिति के साथ साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। प्रधानपाठक गजाधर साहू ने पालकों से रूबरू होते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी पालकों को बधाई देते हुये बच्चों को नियमित साफ- सफाई के साथ शाला भेजने के लिए निवेदन किये, और शाला में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दिये । शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रूपदास साहू ने पालक वर्ग से अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। घर में हेतु उचित माहौल बनाने पर जोर दिया। इस बैठक में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रूपदास साहू सहित पालक वर्ग में मोहित राम साहू,चेतन दास साहू,देवकरण साहू, चंपा साहू, रुक्मणी जोशी, ममता साहू, हिना जोशी ,अनिता जोशी ,लीला ठाकुर ,हीरा साहू ,निर्मला साहू ,चित्ररेखा ,सुनीता साहू ,गिरजा साहू ,तीज कुंवर साहू ,ज्योति साहू ,कोमिन ठाकुर ,पूजा बाई, लता निषाद ,टिकेश्वरी साहू ,गंगा दास साहू ,गणेशराम, उदय राम की उपस्थिति रही।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *