परशुराम लक्ष्मण संवाद तथा राम विवाह का हुआ भव्य मंचन, धूम धाम से निकाली बारात

0

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

बलौदाबाजार जिला क सिमगा ब्लॉक के नवागॉव में श्री राम बाल लीला मण्डली नवागॉव मंदिर चौक में आयोजित ऐतिहासिक रामलीला के चौथे दिन ने परशुराम लक्ष्मण संवाद तथा राम सीता विवाह का सजीव चित्रण कर उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। कलाकारों द्वारा मंचित लीला के अनुसार सीता स्वयंवर में शिव धनुष टूटने की आवाज पर महेंद्रगिरी पर्वत पर समाधि में लीन भगवान परशुराम जी जनकपुर में प्रकट हो जाते हैं। वे शिव जी का टूटा धनुष देखकर भगवान परशुराम क्रोधित हो गए और बोले जिसने शिवजी का धनुष तोड़ा है। वह सहस्त्रबाहु के समान मेरा शत्रु है। इसलिए वह समाज से अलग हो जाए। वरना सभी राजा मारे जाएंगे। परशुरामजी के बचन सुनकर लक्ष्मण जी मुस्कुरा कर कर बोले कि बहु धनुहि तोड़ी लरिकाई, कबहु न असी ऋषि किन्ह गोसाई। बचपन में हमने बहुत से धनुही तोड़ी है। तब आप इतना क्रोधित नहीं हुए। आखिर इस धनुष पर इतनी ममता क्यों है। इसके बाद श्री राम खड़े हुए। श्री राम ने कहा कि हे भृगुकुल शिरोमणि आप बालक पर क्रोध न करें। मैं आपका अपराधी हूं। मुझे जो भी दंड देना हो वह दीजिए। आप हर तरह हमसे बड़े है। परशु सहित बड़ नाम तुम्हारा, आपका नाम भी हमारे नाम से बड़ा परशुराम है। जबकि हमारा नाम छोटा सा राम है । इस पर परशुराम जी संशय दूर करने के लिए अपना धनुष देते हुए कहते है कि राम रमापति करधनु लेहु, खैचहु मोर मिटै संदेहू। श्री राम परशुराम से धनुष लेकर उसपर पर प्रत्यंचा चढ़ा देते है। तब परशुराम को विश्वास हो जाता है कि भगवान विष्णु राम रूप में पृथ्वी पर जन्म ले चुके हैं। वे राम लक्ष्मण से अपने गलतियों की क्षमा मांगने के बाद चले जाते है। इसके बाद धूम धाम से राम बारात ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंड बाजों और झांकियों के साथ प्रभु राम की बारात ने गॉव में भ्रमण किया…
मंदिर चौक में पहुंचकर यहां वेदमंत्रों के बीच प्रभु राम का विवाह सीता से, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का विवाह अन्य बहनों के साथ संपन्न कराया। इस दौरान श्री राम बाल लीला मण्डली के अध्यक्ष हरीश साहू , नारायण साहू, रोहित निषाद, पुनाराम साहू, राजेंद्र साहू, बुढ़ावान ध्रुव, रामरतन, ललित, अशोक साहू, गजानंद,जीवन गजेंद्र श्यामरतन, गीतेश यादव, सोमनाथ, किशोर साहू,अनिल, भगत, हेमंत, साधरु,प्रेमलाल,व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *