भाटापारा में दुकान में आगजनी, व्यापारियों में दहशत

मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार-भाटापारा
भाटापारा:- शहर के वृंदावन होटल के पास स्थित श्री राम चाय एंड डेली नीड्स दुकान में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। यह घटना रात करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच तब हुई जब दुकान बंद थी। मालिक अनुप दुबे ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
इस घटना ने भाटापारा के व्यापारियों में दहशत फैला दी है। व्यापारी पुलिस की लापरवाही पर नाराज हैं और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस यदि सतर्कता नहीं बरतती है, तो अपराधी इसी तरह बेखौफ होकर घटनाएँ अंजाम देते रहेंगे।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि वह तुरंत कार्रवाई करके दोषियों को पकड़े और शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करे। अब सभी की निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि वह इस मामले में क्या कदम उठाती है।