पंचायत सचिवों द्वारा धरना स्थल पर दिवंगत सचिवों को दिया श्रद्धांजलि

पंचायत सचिवों द्वारा धरना स्थल पर दिवंगत सचिवों को दिया श्रद्धांजलि
अजय नेताम तिल्दा नेवरा:- पंचायत सचिव संघ के हड़ताल के 31 वा दिन धरना स्थल जनपद पंचायत तिल्दा परिसर में आज रायपुर जिला पंचायत सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष आदरणीय अमर धनकर ,जिला कोषाध्यक्ष हेमलाल साहू,लखन लाल वर्मा, धर्मेंद्र साहू,मनीराम परमार , शामिल हुए l सबसे पहले धरना स्थल में दिवंगत सचिव साथी स्व.राजकुमार कश्यप जिला कोरबा का धरना स्थल पर हृदय घात से मृत्यु , स्व.मोहित साहू जिला महासमुंद , स्व.रामेश्वर चौहान जिला जशपुर का आकस्मिक मृत्यु हो जाने फलस्वरूप धरना स्थल में 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया । शासन से मांग करते है कि दिवंगत साथी के परिवार को मुआवजा राशि एवं परिवार के आश्रित सदस्य शासकीय नौकरी दिया जाए। तत्पश्चात हड़ताली साथियों को संगठन गतिविधियों के बारे में बताया, उग्र आंदोलन की तैयारी करने हेतु कहा गया भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगा । 28 तारीख को दिल्ली जंतर मंतर में आंदोलन किया जाएगा ।इसके लिए जाने हेतु तैयारी किया जाए।आगामी दिवसों में मुख्यमत्री निवास, पंचायत मंत्री विजय शर्मा,वित्तमंत्री ओपी चौधरी के निवास घेराव करना है। साथ ही कहा कि शासन द्वारा यदि कार्यवाही किया जाता है तो सबसे पहले पदाधिकारीयो के ऊपर होगा अतः सभी साथी हड़ताल में डटे रहे। सरकार के द्वारा जब तक ठोस निर्णय लेकर शासकीय करण नहीं किया जाता हड़ताल लगातार जारी रहेगा।