नगर में चंद्रमौलेश्वर की निकली पालकी यात्रा

डोंगरगांव : नगर में शनिवार को गतवर्षानुसार सावन के अवसर पर भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा निकाली गई। यह संगीतमय यात्रा दोपहर को किलापारा स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सदर लाईन, चंडी मंदिर, हंडी पसरा शिवालय, संजय चौक, श्रीराम द्वार से होते हुए साकेतधाम परिसर पहुंची। इस बीच यात्रा में शामिल लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों पेय की व्यवस्था की गई थी। इस दरम्यान नेताओं ने विभिन्न स्थानों में पुष्प वर्षा कर यात्रा की अगुवानी की। यात्रा में से ढोल झांझ, अखाड़ा ने प्रदर्शन किया। संगीतमय यात्रा में भक्तगण झूमते नजर आए।
इस दौरान सांसद संतोष पांडेय, वरिष्ठनेता खूबचंद पारख, दिनेश गांधी, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, विरेन्द्र बोरकर, डिकेश साहू, दीपक देवांगन, रोहित गुप्ता, प्रियंक जैन सहित बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण भक्तगण मौजूद रहे.
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।