पखांजुर,कापसी मंगलवार कि शाम सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति कापसी पारा के सौजन्य से, एक बहुत ही खास सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

पखांजुर,कापसी मंगलवार कि शाम सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति कापसी पारा के सौजन्य से, एक बहुत ही खास सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें परलकोट के, सत्यहरि लोक संस्कृति सेवा समिति के विशेष पदाधिकारीगण एवं बहुसंख्यक कलाकारों द्वारा, प्रोग्राम में चार चांद लगाया गया। विशेष उल्लेखनीय,लोकसंगीत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ गायक श्रीमान तारक चन्द्र सरकार जी ने मंच का शोभा बड़ाया। साथ ही कापसी क्षेत्र के काफी सारे बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध गुणीजनों ने अहम भूमिका निभाते हुए, अनुष्ठान को महिमा मंडित किया। जिसमें श्री मोहन मल्लिक, प्रकाश,मलय,नृपेन हालदार, आदरणीय मुन्ना दा का सराहनीय योगदान रहा। प्रोग्राम के जरिए आपसी भाईचारा, प्रेम सौहार्दता का संदेश समाज को दिया गया। और अपनी संस्कृति,धर्म, राष्ट्र कि रक्षा के लिए पुरजोर अपील किया गया।
पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584